दी जाने वाली सेवाएँ

  • भूमिगत तथा खुली खानों के लिए परियोजना रिपोर्ट का प्रतिपादन, किसी भी साइज तथा जटिलता वाले खानों के लिए चाहे वह खुली खनन प्रौद्योगिकी हो अथवा भूमिगत खनन प्रौद्योगिकी से संबंधित हो, की खानों का संभाव्यता अध्ययन।
  • सीएमपीडीआई को प्रतिवर्ष 25 मिलियन टन तक की क्षमता के लिए तथा 480 मी. तक की गहराई के लिए ओपेनकास्ट माइन्स का प्लानिंग करने का गौरव प्राप्त है जबकि भूमिगत खानों (अंडर ग्राउण्ड माइन्स) में सीएमपीडीआई ने प्रतिवर्ष 3.5 मिलियन टन तक की क्षमता वाले खान तथा 650 मी. तक की गहराई के लिए योजना बनाई है।
  • भूमिगत तथा खुली खानों का विस्तृत डिजाइन
  • खुली खानों के लिए परिचालानात्मक (आपरेशनल) योजनाएँ
  • बड़े एचईएमएम उपकरण का मॉनिटरिंग कार्य निष्पादन एवं उपयोग
  • खनन परियोजनाओं का तकनीकी आर्थिक मूल्यांकन
  • (वर्किग्स माइन) चालू खानों का तकनीकी अंकेक्षण
  • भूमिगत तथा खुली खानों के लिए नई प्रौद्योगिकी की पहचान एवं अनुकूलन
  • विस्तृत भूमिगत खानों में मैन राइडिंग प्रणाली का परिचय
  • नियमावली (मैनुअल) तथा विशेष रिपोर्ट तैयार करना।
  • खनन प्रणाली, संचालन (ऑपरेशन) तथा उपकरण के लिए मानक तथा मानदंड का प्रतिपादन
  • उपलब्धि में मुख्य उपकरण विनिर्देशन तथा सहायता करना
  • नियंत्रित विस्फोटन-अध्ययन तथा प्रयोग
  • आग वाले क्षेत्रों तथा निर्मित क्षेत्रों में विस्फोट
  • निर्मित क्षेत्रों में सतही संरचना को विध्वंस करने के लिए मफल्ड विस्फोट करना
  • नये विस्फोटकों का तकनीकी-आर्थिक मूल्यांकन
  • हेडफ्रेम, वाइन्डर, फेन ड्रिफ्ट, केज/स्किप, शाफ्टों की प्लानिंग तथा विस्तृत डिजाइन
  • स्किप/बेल्ट कन्वेयर्स तथा मैन राइडिंग प्रणाली के साथ इनक्लाइन्ड शाफ्ट प्रणाली का प्लानिंग एवं विस्तृत डिजाइन
  • कोयला क्षेत्रों का मास्टर प्लानिंग