- कोयला सेक्टर में अनुसंधान एवं विकास कार्यक्रमों के समन्वयन के लिए सीएमपीडीआई नॉडल एजेंसी है।
- सीएमपीडीआई स्टेंडिंग साइनटिफिक रिसर्च कमिटी (एसएसआरएस) की उप समिति अपने कार्यों के चलाने (डिस्चार्ज) में सहायता प्रदान करता है।
- समन्वयन में निम्नलिखित कार्य शामिल है
- नया अनुसंधान प्रस्ताव आमंत्रित करना
- प्रथम स्तर की संविक्षा को कार्यान्वित करना
- एसएसआरसी की उपसमिति के अनुमोदन के लिए संविक्षित प्रस्ताव का प्रोसेसिंग करना
- नियमित अंतराल पर परियोजना की प्रगति का मॉनिटरिंग
- अनुसंधान एवं विकास बजट तैयार करना
- फिल्ड ऑपरेशन के लिए अनुसंधान की उपलब्धियों तथा प्रोन्नतियों के उनके प्रयोग का प्रसार(डिस्सिमिनशन)