पर्यावरणिक प्रबंधन सेवाएँ:
पर्यावरण प्रभाग
सीएमपीडीआई भारत तथा विदेशों में सुसाध्य खनन डिजाइन तथा न्यूनीकरण (मिटिगेशन) प्रैक्टिस को पर्यावरणिक रूप से प्रौन्नत करने के लिए कोयला एवं खनिज सेक्टर के बहु-आयामी पर्यावरणिक जटिलताओं से संबंधित निरंतर कार्य कर रहा है।
इस सेवा में खनन तथा कोयला परिष्करण परियोजनाएँ, प्रदूषण नियंत्रण सुविधाओं (इन्डस्ट्रियल एंड डोमेस्टिक इफ्लूएंट प्लांट्स) की प्लानिंग एवं डिजाइन माइन क्लोजर प्लान, डम्प तथा हाई वाल तथा नियमित पर्यावरणिक मॉनिटरिंग (जल, वायु, ध्वनि) के लिए स्लोप स्टेबिलिटी विश्लेषण हेतु ईआईए/ईएमपी शामिल है। सीएमपीडीआई ईआईए/ईएमपी के अध्ययननार्थ अपेक्षित बेस लाइन डाटा तैयार करता है। सीएमपीडीआई, मुख्यालय के पर्यावरणिक प्रयोगशाला को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा मान्यता दे दी गई है तथा आईएसओ 9001 का इसे प्रमाण-पत्र भी प्राप्त हो चुका है।
सीएमपीडीआई को, पर्यावरण एवं वन मंत्रालय, भारत सरकार की आवश्यकता के अनुसार दो सेक्टरों यथा ओपेनकास्ट/अंडरग्राउंड माइनिंग तथा कोल वाशरियों सहित खान तथा खनिज के लिए ईआईए परामर्शी संगठन के रूप में नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (एनएबीईटी) क्वालिटी काउन्सिल ऑफ इंडिया (क्यू सी अई) नई दिल्ली द्वारा मान्यता मिल गई है।