प्रयोगशाला सेवाएँ

पर्यावरणिक प्रयोगशाला सुविधाएँ:

विभिन्न प्रकार के पर्यावरणिक गुणों का पर्यावरणिक मॉनिटरिंग करने के लिए सीएमपीडीआई के पास पूर्ण रूप से सुसज्जित ‘‘स्टेट-आफ-आर्ट’’ पर्यावरणिक प्रयोगशाला है। इस प्रयोगशाला को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा अंगीभूत कर लिया गया है तथा इसे आईएसओ 9001 का प्रमाण-पत्र प्राप्त है।

यह प्रयोगशाला निम्नलिखित सुविधाओं से युक्त है:

  • वायु की गुणवत्ता का विश्लेषण (एयर क्वालिटी का विश्लेषण):
    • ससपेंडेड पार्टीकुलेट मैटर (एसपीएम)
    • रिसपरेबुल पार्टीकुलेट मैटर (आरपीएम)
    • आक्साइड आफ सल्फर (एसओएक्स)
    • आक्साइड ऑफ नाइट्रोजन (एमओएक्स)
    • कार्बन मोनोक्साइड (सीओ)
    • कुल हाइड्रोकार्बन्स
    • कुल जमने योग्य धूल (टोटल सेटसेबस डस्ट)
  • जल/बहिःस्राव क्वालिटी का विश्लेषण:
    • फिजीकल पारामीटर्स (पीएच, कलर, तापमान, टर्बोडिसी, इत्यादि))
    • रासायनिक विशेषताएँ (सीओडी, हैवी मेटलस तथा ट्रेस मेटलस)
    • जैविक विशेषताएँ (बीओडी, एमपीएन)
  • ध्वनि का स्तर:
    • ध्वनि तीव्रता (इन्टेनसिटी) का सर्वेक्षण
    • ध्वनि का लेक मूल्यांकनe

पीपीएम/पीबीएम स्तर पर ट्रेस एलीमेंट विश्लेषण को सरल बनाने के लिए स्वचालन अवशोषण स्पेक्ट्रोमीटर तथा इन्डक्टिविटी कपल्ड प्लाजमा (आईसीपी) मीटर हाल ही में चालू किया गया है।