कोल इंडिया के विभिन्न अनुषंगियों से चुने गए 22 सदस्यों के दल ने एक अध्ययन प्रोग्राम के अंतर्गत 5 सितम्बर से 22 सितम्बर, 2010 के दौरान चीन की यात्रा की। दल ने केसीसी(कैलियान कोल कंपनी) के कुआंग जियांग कोयला खदानों को देखा। इस भूमिगत खदान के 4 लॉगवाल फेसों से लगभग 6.0 मिलियन टन प्रतिवर्ष उत्पादन किया जा रहा है। यह एक विस्तृत खदान था। तथा भूतल यातायात की व्यवस्था मानव वाहन (मैन-राइडिंग) से की जाती थी।