कोयला खदानों में भूमि पुनरूद्धार प्रबोधन हेतु जियास्पिेशियल तकनीकी का चमत्कारिक उपयोग की पहचान के रूप में कोल इंडिया की ओर से श्री ए.के.सिंह, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, सीएमपीडीआई तथा श्री एन.पी.सिंह, महाप्रबंधक, रिमोट सेन्सिग, सीएमपीडीआई ने एमस्टर्डम, नीदरलैंड में 24वीं अप्रैल, 2012 को जियोस्पेशियल वर्ल्डॅ एक्सेलेंस एवार्ड प्राप्त किया।