कर्मशाला तथा स्टोर/भंडार-गृह (वेयर आउस)
सीएमपीडीआई स्टोर तथा भंडारगृह, सामग्री निपटान उपकरण प्रशासनिक भवनों, सड़कों, अग्निशमन, जलापूर्ति, जल-निकास, असैनिक (सिविल) तथा संरचनात्मक कार्यों, विद्युत आपूर्ति एवं प्रकाश प्रणाली से पूर्ण केंद्रीय, क्षेत्रीय तथा परियोजना कर्मशाला के निर्माण आयोजन तथा डिजाइन में परामर्शी सेवा प्रदान करता है।