वशवर्ती विद्युत संयंत्र

वशवर्ती (कैप्टिव) विद्युत संयंत्र:

निम्नलिखित विद्युत संयंत्रों की स्थापना के लिए परामर्शी सेवाएं मुहैया कराई जा चुकी हैं:

  • ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में कोयलो पर आधारित 20 मेगावाट की क्षमता का पावर प्लांट
  • भारत कोकिंग कोल लिमिटेड तथा सेंट्रल कोलफील्ड्स में सात जगहों पर ‘‘अपने निर्माण करो, संचालित करो’’ सिद्धांत पर 40 मेगावाट की क्षमता का फ्लुडाइज्ड बेड कम्बस्टन (एफबीसी) आधारित वशवर्ती विद्युत संयंत्र
  • औद्योगिक विकास विभाग, उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के लिए उत्पादों द्वारा वाशरी का इस्तेमाल करते हुए 25 से 360 मेगावाट क्षमता का एफबीसी वायलर आधारित विद्युत परियोजनाओं सहित सीमेंट उद्योग के लिए कोयला वाशरियों का तकनीकी आर्थिक उध्ययन
  • महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड के लिए तालचर एवं ईव घाटी में 40-60 मेगावाट एफबीसी आधारित पावर प्लांट