खनन इलेक्ट्रानिक्स

परिचय

सीएमपीडीआई का खनन इलेक्ट्रानिक्स प्रभाग कोल नेट परियोजना के भाग के रूप में ध्वनि तथा डाटा संचार प्रदान करने के उद्देश्य से अनुषंगी कंपनियों के संचार नेटवर्क की प्लानिंग तथा डिजाइन के अतिरिक्त भूमिगत खानों तथा खुली खान परियोजनाओं के लिए इलेक्ट्रानिक्स तथा नियंत्रण प्रणाली की पहचान एवं कार्यान्वयन में सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ है। यह विभाग 120टी/170टी/85 टी डम्पर्स , डोवेल्स, ड्रिल्स इत्यादि के आयातित एचईएमएम इलेक्ट्रानिक्स कार्डों की मरम्मती और डीजीएमएस आथारिटी द्वारा किए गए अनुमोदन के आधार पर अंडरग्राउंड माइन्स के लिए विभिन्न गैस डिक्टरों/मानिटरों की मरम्मती एवं अंशशोधनों से संबंधित प्रयोगशाला गतिविधियों से जुड़ा हुआ है।