पूरी की गई योजना/परियोजना:

इलेक्ट्रानिक्स प्रभाग ने कोल इंडिया तथा इसकी अनुषंगी कंपनियों, सिंगरैनी कोलियरी कंपनी लि0, भारत अल्यूमिनियम, हिन्दुस्तान कापर, हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के लिए विभिन्न प्रकार संभाव्यता रिपोर्ट, परियोजना रिपोर्ट तथा निविदा दस्तावेज तैयार की है।

  • एचएफ, वीएचएफ, मार्ट, ईपीएबीएक्स, डीईसीटी, ओएफसी, वीएसएटी तथा डब्ल्यूएलएएन पर आधारित सतही समेकित संचार-व्यवस्था
  • कोयला वाशरियों तथा सीएचपी के लिए स्वचालन, नियंत्रण एवं संचार व्यवस्था
  • घरेलू यंत्रीकृत साफ्ट कोक प्लांट एवं कोयला गैस प्लांट का मॉनिटरिंग एवं इन्स्ट्रमेन्टेशन
  • भूमिगत (अंडर ग्राउंड) माइन की संचार व्यवस्था एवं मॉनिटरिंग
  • ओपेनकास्ट माइन की संचार व्यवस्था तथा खान प्रबंधन प्रणाली
  • अल्म्युनियम प्लांट के लिए तापमान नियंत्रण, दोनों अनुपातिक नियंत्रण, थिकनेस गेज नियंत्रण
  • पर्यावरणिक मॉनिटरिंग प्रणाली पर आधारित माइक्रोप्रोसेसर की मरम्मत एवं रख-रखाव।(मुनिडीह, टिपौंग, धेमोनेन एवं अमलाबाद वाशरियां(भोजूडीह, राजरप्पा तथा करगली)
  • बीएटीए के जिग के आयातित नियंत्रित कार्डों का देशीकरण(भोजूडीह, राजरप्पा तथा करगली)
  • एनसीएल के दुधिचुआ ओसीपी के लिए ट्रक डिस्पैच प्रणाली हेतु तैयार की गई एनआईटी
  • 1986 में 3 माह के लिए राजरप्पा ओसीपी में खान प्रबंधन प्रणाली का संचालित क्षेत्रीय निरीक्षण