रासायनिक

रासायनिक प्रयोगशाला

गुण निर्धारण, उपयोग, व्यावसायिक ग्रेडिंग तथा विपणन के लिए कोयले का रासायनिक विश्लेषण करना अनिवार्य है। विभिन्न उद्योगों जैसे बिजली, स्टील, सीमेंट, उर्वरक, रेलवे, घरेलू खपत, ब्रिक्स क्लिन, कपड़ा, चाय, चीनी, शीशा, बर्तन रिफैक्ट्री, कार्बन उद्योग तथा अन्य रासायनिक उद्योगों के लिए कोयले का गुण-निर्धारण करना अनिवार्य है।

12 विभिन्न क्षेत्रों में ‘‘परीक्षण’’ हेतु सीएमपीडीआई, मुख्यालय में उपलब्ध सुविधा के लिए भू-रासायनिक प्रयोगशाला को आईएसओ/आईईसी 17025:2017 मानक के अनुसार एनएबीएल प्रमाण पत्र की मान्यता दी गई है।

विश्लेषण परिणाम की गुणवत्ता तथा निरंतरता बनाए रखने के लिए नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर लैबोरेटरी (एनएबीएल) भारत में प्रयोगशाला का मूल्यांकन करने वाला अपने तरह का एक मात्र संस्थान है।

रासायनिक प्रयोगशाला पारंपरिक एवं परिष्कृत उपकरणों से सुसज्जित है तथा समय-समय पर नए उपकरणों को शामिल कर इसे उन्नत किया गया है।

रासायनिक प्रयोगशाला का प्रमुख कार्य विभिन्न स्रोतों जैसे कोल-कोर, आरओएम सेम्पल, चैनेल सेम्पल आदि से प्रारंभ हो कर विभिन्न पारामीटरों का विश्लेषण होता है। भू-वैज्ञानिक रिपोर्ट में शामिल करने के लिए नियमित अंतराल पर गवेषण के स्तर से ही कोयले का चरणबद्ध गुण-निर्धारण किया जाता है।

नमूनों के विश्लेषण के लिए रासायनिक प्रयोगशाला निम्नलिखित परीक्षण (जाँच) सुविधाओं से सुसज्जित है :

  • कोल कोर लॉगिंग एवं नमूने की तैयारी।
  • बैंड बाई बैंड विश्लेषण (राख की प्रतिशतता + नमी की प्रतिशतता का निर्धारण)।
  • प्रोक्सिमेट विश्लेषण (पारंपरिक एवं माइक्रो प्रोसेसर आधारित उपकरण के जरिए राख की प्रतिशतता + नमी की प्रतिशतता + वाष्प्शील पदार्थ की प्रतिशतता + नियत कार्बन की प्रतिशतता का निर्धारण)।
  • सकल तापीय मूल्य (ग्रास कैलेरिफिक बैल्यू) का निर्धारण [जीसीवी (KCAL/kg)]।
  • अल्टीमेट विश्लेषण (कार्बन प्रतिशत, हाइड्रोजन प्रतिशत, नाइट्रोजन प्रतिशत, गंधक प्रतिशत एवं ऑक्सीजन प्रतिशत का निर्धारण।
  • 60 प्रतिशत सापेक्ष आर्द्रता एवं 40 डिग्री सेंटीग्रेड पर नमी का प्रतिशत।
  • ऐश फ्यूजन टेम्परेचर रेंज (इनीशियल डिर्फार्मेशन टेम्परेचर, स्फेरिकल टेम्परेचर, हेमी स्फेरिकल टेम्परेचर एंड फ्लूड टेम्परेचर)।
  • हार्ड ग्रोव ग्राइंडेबिलिटि इंडेक्स (एचजीआई)।
  • फ्री स्वेलिंग इंडेक्स (एफएसआई), क्रूसुबल स्वेलिंग नंबर (सीएसएन)।
  • लो टेम्परेचर ग्रे किंग कोक टाइप (एलटीजीकेसीटी)।
  • स्पेसिफिक ग्रेविटी।
  • प्लास्टोमेट्रिक टेस्ट।