उद्देश्य

  • सुरक्षा, लागत प्रभावी और पर्यावरणिक रूप से स्वीकार्य तरीके से कोल बेड मीथेन की प्राप्ति तथा उपयोग के लिए पहचान, डिजाइन और कार्यक्रमों के कार्यान्वयन में प्रशिक्षण और अनुभव के जरिए खान से सम्बद्ध सी बी एम की प्राप्ति तथा परियोजनाओं के उपयोग का विकास और सहायता के लिए सी एम पी डी आई लि., बी सी सी एल, आई एस एम, सी एम आर आई, कोयला मंत्रालय, कोल इण्डिया लि. और पर्यावरण मंत्रालय की क्षमता में वृद्धि तथा मजबूती प्रदान करना।
  • झरिया कोयला क्षेत्र में खान से सम्बद्ध सी बी एम की प्राप्ति और उपयोग के लिए झरिया कोयला क्षेत्र में स्थित मूनीडीह और सुदामडीह कोयला खानों में डिमांस्ट्रेशन परियोजना (प्रदर्शन परियोजना) की तैयारी तथा कार्यान्वयन प्रस्तावित दो डिमांस्ट्रेशन स्थलों में तीन विभिन्न ड्रिलिंग प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हुए सी बी एम रिसोर्स रिकवरी का डिजाइन एवं कार्यान्वयन करना।
  • वाहन की रिफ्यूलिंग और विद्युत ताप के उत्पादन के लिए उपर्युक्त उद्देश्यों के सफलतापूर्वक निष्पादन से प्राप्त गैस का उपयोग करना।
  • डिमांस्ट्रेशन परियोजनाओं के सफल पहलुओं को लागू करने के लिए एक्शन प्लान का विकास एवं कार्य योजना को स्वीकार करना। सम्भावित विदेशी निवेशकों के साथ अंतक्रिया का सुविधा प्रदान करने और सूचना, शिक्षा, प्रोमोट को डिसेमिनेट करने के लिए सी बी एम क्लियरिंग हाउस का उपयोग।