विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यों के लिए सीएमपीडीआई द्वारा निर्धारित मानक विभिन्न कार्यकरने के लिए बहुत स्पष्ट प्रक्रिया एवं दिशा-निर्देश उपलब्ध हैं, जो इस प्रकार है:-
प्रदत् अधिकार:
कभी के अधिकारी निदेशक-मंडल/संबंधित निदेशकों द्वारा दिए गए अधिकार के फ्रेम के तहत अपने कार्यों एवं दायित्व का निर्वहन करेंगे।
निर्धारित नीति एवं दिशा-निर्देश
निर्धारित नीति एवं दिशा-निर्देश के अनुसार कोल इंडिया की नीति तथा दिशा-निर्देश से ही कंपनी के कार्य नियंत्रित होते हैं अधिकारी अपने कार्य संपादित करते समय इन दिशा-निर्देश का अनुसरण करते हैं।
नियमावली
कोल इंडिया के पास प्रक्रिया नियमावली (प्रोसिजयर मैनुअल) हैं जिसमें सभी महत्वपूर्ण क्रिया-कलाप जैसे लेखा नियमावली, विपणन, कार्मिक, क्रय नियमावली आदि शामिल है। अधिकारी अपने कार्य करते समय इन नियमावलियों का अनुसरण करते हैं तथा इस तरह एकरूपता बनाए रखते हैं। ये नियमावली यह सुनिश्चित करते हैं कि ये कार्य सिलसिलेवार एवं संगठित ढंग से किए गए हैं।
केंद्रीय सतर्कता आयोग के दिशा-निर्देश:
सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम होने के नाते सीएमपीडीआई केंद्रीय सर्तकता आयोग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करता है।
लोक उपक्रमों के दिशा-निर्देश:
सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम होने के नाते सीएमपीडीआई केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करता है।
सांविधिक आदि प्रावधानों का अनुपालन:
संबंधित कार्य करते समय अधिकारियों को कंपनी में लागू भारतीय संविधान, के प्रावधान, सांविधि तथा नियम एवं कानून का पालन करना अपेक्षित है।